
टीम देवेंद्र कुंवर ने अंतिम सोमवारी को की कांवरियों की सेवा
देवघर। जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कुंवर के टीम देवेंद्र कुंवर द्वारा श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को नि:शुल्क सेवा शिविर आयोजित किया गया। सेवा शिविर का आयोजन देवतुल्य कावंरियों के लिए पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह भाजपा नेता सुमन यादव के देखरेख में किया गया। जिसमें थके हारे कांवरियों के सेवा में शुद्ध पेयजल, नींबू पानी,केला,सेव, लस्सी आदि वितरण किया गया। साथ ही लाचार कांवरियों के लिए बैंडेज पट्टी दर्द निवारण स्प्रे दवा का भी व्यवस्था किया गया था। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अभय आनंद झा, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन यादव, बलवीर राय, अमित ठाकुर, ओमकार राय, कुंदन कुमार, राजीव यादव, सुभाष यादव, राहुल यादव, रमेश कुमार, हीरा यादव, मोती कुमार, लालू कुमार, अंकेस राज टीम देवेंद्र कुमार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।









