सावन की अंतिम सोमवारी को महादेव कृपा बैनर तले हुई कांवरियों की सेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सावन की अंतिम सोमवारी को महादेव कृपा बैनर तले हुई कांवरियों की सेवा 

देवघर। सावन अंतिम सोमवारी बोल बम कांवरिया सेवा शिविर आयोजन महादेव कृपा बैनर तले हुई। जिसमें कावरियों को पानी बोतल, फ्रूटी जूस बाटी गई। पिछले साल से विजय प्रताप सनातन की अगुवाई में शुरुआत साथ ही संस्था के संस्थापक बीरू राज शाही ने कहा कि सावन माह में बोल बम कांवरिया सेवा आगे भी जारी रहेगा। टीम के अध्यक्ष संजीव झा, सचिव खुशी देव, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, अंकित केजरीवाल, रेशम वर्णवाल, नकुल राज, गीता सिंह प्रभाकर, विनय राय, कौशल सिंह, चाहत कुमारी, विशाल, विक्टर, चुनचुन, घनश्याम, राहुल पाठक, कुंदन पंडित, सोनी पलिवार, कृष्णा यादव, मुकेश, सुनील, नवनीत, विकास झा, दशरथ, भावेश, काव्या कुमारी, दीपक, रोहित, अंजली, नम्रता, गंगोत्री, विद्या अग्रवाल, अनन्या आर्यन, मिथलेश, मंटू सिंह, सचिव खुशी ने कही कि आगे भी समाजिक कार्य में महादेव कृपा बैनर अपनी भागीदारी करेगी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें