
शिबू सोरेन के निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आई शून्यता की भरपाई नहीं हो सकती: प्रभात सिंह
देवघर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह निदेशक झारखंड स्टेट को ऑपरेटिव बैंक प्रभात कुमार सिंह दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड के प्रमुख आंदोलनकारी, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा के सांसद और अभिभावक तुल्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से हृदय बहुत व्यथित हुआ। उनके निधन से झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जो शून्यता आई है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। ऐसे जनप्रिय नेता को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पुत्र वधू एवं विधायिका कल्पना सोरेन सहित उनके सभी स्वजनों के प्रति हृदय से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल शवजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।









