बारिश के कारण भारत व आस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच रद्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बारिश के कारण भारत व आस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच रद्द

देवघर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करने के बाद आज बुधवार से शुरु होने वाले टी-20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के विचार से मैदान पर उतरी। टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 9.4 ओवरों में एक विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे।

मैच के दौरान भारत अच्छी स्थिति में दिख रही थी

मैच के दौरान भारत अच्छी स्थिति में दिख रही थी और भारतीय टीम के प्रशंसकों की उम्मीदें भी बंध गई, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। 9.4 ओवर के खेल होने तक भारत 97 रन बना लिए थे। बारिश के कारण मैच दो बार रोका जा चुका था। फैसला लिया गया कि मुकाबला 18-18 ओवर का ही किया जाएगा। लेकिन मौसम के मद्देनजर मैच आगे किया जाना संभव नहीं होने के कारण मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।

सीरीज का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को

भारत पहले विकेट के रूप में अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन आगे की पारी संभालते हुए शुभमन गिल (37) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (39) ने ताबड़तोड़ रन बटोरे। अब सीरीज का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें