टीम सूरज ने विशाल के परिजनों से मिल दी सांत्वना, किया आर्थिक सहयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीम सूरज ने विशाल के परिजनों से मिल दी सांत्वना, किया आर्थिक सहयोग 

देवघर। छठ महापर्व के प्रथम अर्घ्य दान दिन बीते सोमवार को नंदन पहाड़ मंगल तालाब में संध्या अर्घ्य के दौरान टीम सूरज के कार्यकर्ता व पासी समाज के युवा साथी विशाल कुमार का आकस्मिक निधन हो गया था। आज बुधवार को टीम सूरज के प्रमुख सूरज झा के नेतृत्व में द्वारा परिवार से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही इस दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ा रहने का वादा किया एवं आर्थिक सहयोग किया गया। मौके पर उपस्थित टीम सूरज ने शोक व्यक्त करते हुए भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें