
पूर्व विधायक रंधीर सिंह व डॉ संजय कुमार सहित अन्य ने हथगढ़ मैदान का जायजा
विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में सिहोर वाले बाबा अंतरराष्ट्रीय शिव कथा कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी महाराज का सात दिवसीय शिव कथा की तैयारी शुरू
कथा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबुलाल मरांडी व योग गुरु बाबा रामदेव सहित अन्य गणमान्य के पहुंचने की संभावना
देवघर। सिहोर वाले बाबा अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी महाराज के द्वारा शहर के हथगढ़ मैदान में सात दिवसीय शिव कथा आगामी 14 से 20 नवंबर तक किया जाएगा। विट्ठलेश सेवा समिति सिहोर देवघर के तत्वावधान में आयोजित शिव कथा को लेकर हथगढ़ व बांधडीह के तीन लाख वर्ग फिट मैदान में पंडाल बनेगा। कथास्थल पर समुचित व्यवस्था तैयार करने को लेकर आयोजन समिति जोरशोर से जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में रविवार को सूबे के पूर्व भाजपा विधायक रंधीर सिंह व मेधा हेल्थ केयर प्रालि के निदेशक डॉ संजय कुमार सहित अन्य ने कथा आयोजन स्थल हथगढ़ मैदान का जायजा लिया और तैयारी के संबंध में स्थानीय आयोजन समिति के तैयारी पर चर्चा की।
कल से प्रारंभ होगा कथा की तैयारी
साथ ही कल सोमवार से तैयारी को लेकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक रंधीर सिंह कहा कि यहां सनातन धर्म का अलख जगाने सिहोर वाले बाबा अंतरराष्ट्रीय शिव कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी महाराज का कार्यक्रम आगामी 14 से 20 नवंबर तक होने जा रहा है। जिसमें लगभग दस लाख लोगों के भीड़ जूटने की संभावना है। बनने वाले विशाल पंडाल में कथा श्रवण के अलावा भोजनालय, विश्रामालय व शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
भूमि पूजन कार्यक्रम 5 नवंबर को
कथा आयोजन को लेकर भूमि पूजन आगामी 5 नवंबर को संपन्न होगा। वहीं मेधा हेल्थ केयर प्रालि के निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि सनातन धर्मावलंबी व युवा वर्ग तन, मन व धन से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, योग गुरु बाबा रामदेव सहित अन्य गणमान्य लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम का सहयोग मिल रहा है।
विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से किसी प्रकार का चंदा या सहयोग राशि नहीं लिया जा रहा है
आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि कथा को लेकर विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से किसी प्रकार का चंदा या सहयोग राशि नहीं लिया जा रहा है। यदि किसी श्रद्धालु को अनाज दान देने की इच्छा है तो वह समिति के अनुमति के बाद ही अनाज दान दें सकते हैं। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे शाम 4 बजे तक निर्धारित होने की संभावना है। कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाएगा। इस दौरान 10 लाख रूद्राक्ष माला व बेलपत्र वितरण किया जायेगा। साथ ही कथा स्थल पर अनवरत भंडारा चलेगा।
द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी में हो रहा है कथा का आयोजन
सात दिवसीय शिव कथा को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के साथ देवघरवासी व सभी समाज के लोग जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी महाराज की कथा देश के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग में आयोजित होना है। इसी क्रम में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी में भी कथा का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर महेश प्रसाद राय, सूरज झा, डॉ राजीव रंजन, बिहारी यादव, कार्तिक यादव, सुजीत कुमार, जीतन मंडल, नवीन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









