
बद्रीनाथ धाम में आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन
देवघर। बाबा बैद्यनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित परिवार के लोगों का एक जत्था विश्व कल्याणार्थ हेतू बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से 75 यात्रियों का जत्था उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम विशाल पहुंच कर आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन हुआ।
कथावाचक आचार्य भोला शास्त्री वाचक रहे हैं कथा
इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य भोला शास्त्री के द्वारा कथा कहा जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य रूप से मनोज कुमार मिश्र, दिलिप मिश्र, सुरेशमानी द्वारी, विजय झा उर्फ कारू बाबू, साधना कुंजीलवार, भारती पंडित, रंजना श्रृंगारी, पूनम ठाकुर, भगवती देवी, संध्या देवी, मुन्नी देवी, गुड़िया द्वारि, संतोष मिश्रा सहित लोग सपरिवार बद्रीनाथ धाम विशाल पहुंचे हैं।

Author: Baba Wani
Post Views: 234









