
पंद्रह लाख नगद, पिस्तौल, देशी कट्टा व गोली के साथ पांच डकैत गिरफ्तार
मधुपुर के मिसरना गांव में 16 अक्टूबर को दिया गया था डकैती की घटना को अंजाम
देवघर। बीते 16 अक्टूबर को मधुपुर अनुमंडल के मिसरना गांव में 10 से 12 की संख्या ज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा गृह स्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए एसपी सौरव के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन मधुपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया था। टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने गिरिडीह जिले के बेंगाबाद व गांडेय थाना क्षेत्र के दो अपराधियों सहित कुल 5 अपराधियों को लूट गए 15 लाख रुपया नगद, एक देसी कट्टा पिस्टल व गोली सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए मधुपुर के सीडीपीओ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है। साथ ही संदिग्ध लोगों से जारी है। उपरोक्त 15 लख रुपए सहित हथियार छापेमारी के दौरान बरामद गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी मानवीय आसूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपियों में गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के सेंगरबाद गांव के निवासी राजेश ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार ठाकुर, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह गांव निवासी मो साबीर अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र मो सुल्तान उर्फ राकी, वहीं देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बीरसिंडीह गांव निवासी सबीर अंसारी के 29 वर्षीय पुत्र सुल्तान अंसारी, इसी थाना क्षेत्र के टटकजोरी गांव निवासी सनउद अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र रिजवान अंसारी, मधुपुर थाना क्षेत्र के गांगोमारनी गांव निवासी जैनूल अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र रहमत अंसारी शामिल है।
बरामद नगद व हथियार
एचडीबी ने बताया कि गिरफ्तार के पास से 15 लाख रूपया लूट गए 15 लाख रुपया नगर, देवी पिस्तौल मैगजीन सहित 2 पीस, 7.65 एमएम जिंदा गोली 8 पीस, लोडेड देशी कट्टा 1 पीस, घटना में प्रयुक्त 1 सफेद रंग का स्कार्पियो शामिल है।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पुलिस कप्तान सौरभ के निर्देश पर गठित पुलिस छापेमारी टीम में मार्गोंमुंडा थाना प्रभारी तरूण बारला, सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, मधुपुर थाना के पुअनि शंकर कुमार रजक, शौकत खान, पुअनि संदीप कुमार भगत करौं थाना, पुअनि अशोक कुमार यादव पथरौल थाना, पुअनि शशि कपूर मारगोमुंडा थाना, बुढ़ैई थाना के मो शकील अहमद व मधुपुर, मारगोमुंडा व बुढ़ैई थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।









