
विनोद पांडेय को मातृ शोक पर झामुमो परिवार मर्माहत: सूरज
देवघर। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय को मातृ शोक होने पर झामुमो परिवार मर्माहत है। ईश्वर श्री चरणों में उनकी आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिजनों संबल प्रदान करें। उक्त बातें अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते झामुमो नेता सह मेयर पद के प्रत्याशी सूरज झा कहीं। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में झामुमो देवघर जिला परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। बता दें कि झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय की माता चिंतामणि देवी का निधन शनिवार की रात को रांची में हो गया था। जिनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार को रांची के हरमू मुक्तिधाम में किया गया। जहां कई गणमान्य सहित भारी भीड़ जमा थी।
Author: Baba Wani
Post Views: 168









