
पूर्व सांसद स्व सलाउद्दीन अंसारी के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख व राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद
देवघर। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय सलाउद्दीन अंसारी के असामयिक निधन की खबर से पूरा झारखंड शोकाकुल है। इसी क्रम में झारखंड सरकार के पूर्व कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख व राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने मधुपुर पहुंचकर दिवंगत सांसद के परिजनों से भेंट की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने स्व अंसारी के सामाजिक जीवन, राजनीतिक योगदान और आमजन के प्रति समर्पण को याद करते हुए उन्हें सच्चा जननेता बताया।
ऐसे जनसेवक अब विरले ही मिलते हैं: बादल
पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि स्व सलाउद्दीन अंसारी ने हमेशा गरीबों, वंचितों और किसानों की आवाज़ को संसद में मजबूती से रखा। वे न सिर्फ एक सुलझे हुए राजनेता थे, बल्कि इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल थे। उनका जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की राजनीति में अंसारी साहब की कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
स्व अंसारी साहब का जीवन लोकसेवा और सौहार्द्र का प्रतीक था: सरफराज
राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व अंसारी साहब का जीवन लोकसेवा और सौहार्द्र का प्रतीक था, उन्होंने राजनीति को समाजसेवा का माध्यम बनाया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मौन रखकर स्वर्गीय सलाउद्दीन अंसारी साहब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।









