देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने किया बी डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन, डीसीए ग्रीन पांच विकेट व एमसीए बाउंसर ने 93 रनों से जीत हासिल की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने किया बी डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन

डीसीए ग्रीन पांच विकेट व एमसीए बाउंसर ने 93 रनों से जीत हासिल की

देवघर। शुक्रवार को क्रिकेट देवघर ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2025-26 का आगाज संघ के सचिव विजय झा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के तहत आज जसीडीह के चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड में बी डिविजन लीग का दो मैच खेला गया। जिसमें डीसीए ग्रीन पांच विकेट व एमसीए बाउंसर ने 93 रन से अपना अपना मैच जीतने में सफल रही।

डीसीए ग्रीन ने त्रिशूल क्रिकेट क्लब को रौंदा 

प्रतियोगिता का पहला मैच त्रिशूल क्रिकेट क्लब बनाम डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया। त्रिशूल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाने में सफल रही। जिसमें मोहम्मद अफ़ान ने 22 रनों के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा नहीं छू पाया। डीसीए ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक तिवारी व आयुष कुमार ने क्रमशः तीन विकेट और दो विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी डीसीए ग्रीन के बल्लेबाजों ने 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच लिया। त्रिशूल क्लब की ओर से गेंदबाज़ी में मोहम्मद अफ़ान ने चार ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया।

एमसीए बाउंसर ने डीसीए टू को हराया 

वहीं लीग का दूसरा मैच एमसीए बाउंसर बनाम डीसीए टू के बीच खेला गया। जिसमें एमसीए बाउंसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें कुमार शोभित ने 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 73 रन बनाये। इसके अलावा ओवैस रज़ा, अब्दुल मलिक व मुबासीर ने क्रमशः 38, 20 और 16 रनों का प्रमुख योगदान दिया। 199 रनों के विशाल लक्ष्य के दबाव में डीसीए टू की बल्लेबाजी बिखर गई और निरंतर अंतराल पर अपना विकेट खोती गयी। हालांकि दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विशाल ने आक्रमक खेल दिखाते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 32 रनों की तेज़ परी खेली। मिथुन ने 25 रनों की पारी खेली, अन्य कोई बल्लेबाज दहाई आंकड़ा नहीं छू पाए और पूरी टीम 18.2 ओवर में 105 रन ही बना सकी। एमसीए बाउंसर ने यह मैच 93 रनों से जीत लिया।

सब्बार ने तीन, किशन ने दो, हर्ष, शोभित, पियूष और मुबासीर ने एक-एक विकेट हासिल किया

एमसीए बाउंसर बाउंसर की ओर से गेंदबाज़ी में सब्बार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, किशन राउत ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट, जबकि हर्ष, शोभित, पियूष और मुबासीर ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के अंपायर राजेश कुमार और अभिषेक कुमार थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें