विजयादशमी के मेले में बारिश ने डाली खलल, दुकानदार निराश, सारवां सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संभाली कमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजयादशमी के मेले में बारिश ने डाली खलल, दुकानदार निराश

सारवां सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संभाली कमान 

देवघर। नवरात्र के बाद विजयादशमी के मौके पर बारिश ने खलल डाला। दिनभर रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण आज जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेले में लोगों की भीड़ नहीं जूटने से बिक्री कम होने के कारण दुकानदार निराश नजर आ रहे थे। लेकिन मां की प्रतिमा विसर्जन के समय शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व सारवां के विशनपुर सहित अन्य जगहों पर भक्तों की भीड़ में थोड़ा इजाफा हुआ।

वहीं सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा पंडाल में समिति के अध्यक्ष पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने व्यवस्था की कमान संभाली और सुबह से पूजा पंडाल में डटे हुए हैं। वह श्रद्धालुओं व मेला देखने आए लोगों से माइक से व्यवस्था बनाए रखने व पूजा के मेला का आनंद उठाने की अपील करते नजर आए।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें