आस्था : भक्ति और उत्साह के संग हुआ पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन,
माता रानी का पट खुलते ही श्रद्धालु भाव-विभोर शहर के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देवघर। नवरात्र महापर्व के षष्ठी तिथि रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा की गई। साथ ही आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की गूंज और गगनभेदी नारों के बीच भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। माता रानी की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। जैसे ही माता का पट खोला गया और श्रद्धालुओं ने प्रथम दर्शन किए, पूरा पंडाल जय माता दी, जय मां दुर्गे, जय मां मायरे जय जैसे जयघोष से गूंज उठा। हर किसी की आंखें भक्ति से नम हो उठीं और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक एवं भावनाओं से ओतप्रोत हो गया। शहर के कृष्णापुरी, बिलासी टाउन, पुरनदाहा, घड़ीदार मंदिर, बाबा मंदिर, बैजनाथपुर, देवसंग, कल्याणपुर आदि पूजा पंडालों व मंदिरों में माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी और पंडाल परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किए जाने के भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट किया गया था। अनुशासन, भक्ति और सामाजिक एकता की परंपरा की मिसाल भी प्रस्तुत किया। पूजा पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालु महिला , पुरूष व बच्चों ने माता रानी से मंगलमय कामना की। और बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने पूरे श्रद्धा-भाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और माता से सुख, शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वहीं दूसरी ओर सूबे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य ने मातारानी के दरबार में माथा टेका और देश, समाज, राज्य के विकास लोगों के कुशलता की कामना की। मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड वासियों को दुर्गा पूजा की बधाई व शुभकामना दी।
