देवघर के शुभम व शमशाद का चयन झारखंड क्रिकेट टीम में, सचिव सहित संघ ने दी बधाई
देवघर। नवरात्र के मौके पर देवघर जिला व जिला क्रिकेट संघ के लिए गर्व का पल साबित हुआ। सत्र 2025-26 के शुरुआत में ही देवघर के दो खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर झारखंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। देवघर के तेज़ गेन्दबाज शुभम सिंह का चयन झारखंड रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज शमशाद अहमद का चयन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 में खेलने के लिए झारखंड टीम में हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता से टीम में अपना स्थान पक्का कर खुशी का अवसर दिया है। साथ ही आने वाले समय में ऐसी और भी सफलता मिलने का विश्वास है। दोनों खिलाडियों को सचिव सहित संघ के केके ठाकुर, अतिकुर्र रहमान, संजय मालवीय, बीरेंद्र सिंह, मिंटू सिंह, नीरज सिन्हा, अनिल झा, मन्ना, इफ्तखार शेख, राजेश कुमार, राकेश पांडेय, अमरेंद्र ने बधाई देते हुए उन्हें आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दी।
