संघ के शताब्दी वर्ष व विजयदशमी उत्सव को ले नगर के पांच शाखा में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों ने अनुशासन में कतारबद्ध की कदमताल
देवघर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष व विजयादशमी उत्सव के मौके पर चहुंओर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में रविवार को देवघर नगर के केशव, माधव, स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद शाखा सहित पांच शाखा में पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जसीडीह के कालीपुर शाखा, केशव शाखा सरकारी बस स्टैंड देवघर, बंधा शाखा, बीएड कालेज शाखा व चितोलोढिया शाखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर जगह जगह महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर पर संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत करती नजर आई।
ध्वज प्रणाम व संघ प्रार्थना के स्वयंसेवक संघ गीत गुनगुनाते हुए अनुशासन व राष्ट्र सुरक्षा की मिसाल प्रस्तुत कर कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पथ संचलन कार्यक्रम कालीपुर मैदान से जसीडीह बाजार, चकाई मोड, पेट्रोल पंप होते हुए वापस कालीपुर मैदान में आकर समाप्त हुआ। वहीं केशव शाखा द्वारा सरकारी बस स्टैंड से टावर चौक, बाजला चौक, पुरनदहा तक, बंधा दुर्गा मंदिर स्थान से सनराइज द्वारिका अकेडमी होते हुए मेन रोड से बैजनाथपुर चौक से केनरा बैंक बिलासी से रामपुर रोड, शंकर टॉकीज होते हुए शिव वाटिका, छत्तीसी व दूध कोठी होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल तक, बीएड कालेज से बरमसिया चौक, एसबीआई ट्रेंनिंग सेंटर, जटाही, तिवारी चौक, हदहदिया पुल, जलसार चिल्ड्रन पार्क गेट, पटेल चौक मधुबाला इंटरनेशनल होटल होते हुए नगर निगम बिजली ऑफिस से हदहदीया पुल से वापस बीएड कॉलेज, चितोलोढ़िया में प्रातः काल में आयोजित पथ संचलन शाखा की सभी बस्ती से गुजर कर वापस चितोलोढ़िया मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ।
जिला प्रचारक नीरज कुमार, मधुसूदन मंडल, जिला संघचालक गणेश बरनवाल, राजपलिवार, राकेश नरौने सुग्गा, डॉ राजीव रंजन, प्रताप दुबे, सत्यजीत सिंह, राजेश प्रसाद, शिवेंद्र कुमार, डा सुनील सिंह, संजय वाजपेयी, राय आनंद वत्स, धनंजय तिवारी, संतोष उपाध्याय, श्यामदेव राय, जितेंद्र प्रसाद सिंह, संजीत राय, चंद्रशेखर पांडेय, एसबी निराला, अतुल सिंह, अशोक सिंह, भोलानाथ चौधरी, ब्रजनंदन सिंह, दीपक कुमार लाल, नीलेश कुमार बरनवाल, विनायक कुमार, अरूण कुमार, किशोर प्रसाद, अजीत नारायण पांडेय, बंधन कुमार, माधव कुमार, आशीष कुमार, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, नीतेश कुमार, सुनील झा, प्रदीप राणा सहित अन्य स्वयंसेवक पर संचलन कार्यक्रम में शामिल थे।
