
मानसरोवर मां दुर्गा मंदिर ठाड़ीदुलमपुर में नवरात्र पर प्रतिदिन 51 कुमारी कन्याओं का होता है पूजन
देवघर। शहर के ठाड़ीदुलमपुर स्थित मानसरोवर मां दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्रि को लेकर प्रत्येक दिन पहली पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक प्रत्येक दिन 51 कुमारी कन्याओं को कन्या पूजन, भोजन एवं पाठ्य पुस्तकें, कलम, कॉपी, स्कूल बैग सहित सभी पढ़ाई-लिखाई की सामग्री दान दी जाती है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ठाढ़ीदुलमपुर समिति के सचिव सह यजमान पिंटू तिवारी ने बताया कि यह परंपरा लगभग पच्चीस साल से चली रही है। इसके साथ ही कुमारी कन्याओं श्रुंगार सामग्री दी जाती है। इस पुजा कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार, रविकांत, शशि, रोहित, महात्मा सहित परिवार की सभी महिलाओं का काफी सहयोग रहता है।
Author: Baba Wani
Post Views: 236









