पश्चिम बंगाल की झालदा पुलिस ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो व डॉ लंबोदर महतो के काफिले को कोटशिला जाने से रोका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल की झालदा पुलिस ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो व डॉ लंबोदर महतो के काफिले को कोटशिला जाने से रोका 

रांची। सोमवार को पश्चिम बंगाल की झालदा जिले की पुलिस ने कुड़मी आंदोलन के रेल रोको डहर टेको आंदोलन के दौरान कोटशिला में आंदोलन के दौरान घायल हुए लोगों से जाने के क्रम में पश्चिम बंगाल सीमा पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो व डॉ लंबोदर महतो को रोक दिया। बंगाल पुलिस की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया। वहीं सुदेश महतो की ओर से कोटशिला जाने का आदेश होने व पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा काफिले का स्काउट करने के बावजूद पुलिस कोटशिला नहीं जाने दिए जाने पर नाराजगी जताई।

साथ ही झालदा एसपी से बातचीत कर आक्रोश का इजहार करते हुए इसका कारण या कोर्ट का आदेश दिखाने की बात कही। लेकिन खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर आजसू प्रतिनिधि मंडल व पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच नोंकझोंक जारी है और पुलिस बंगाल के कोटशिला नहीं जाने दे रही है। कोटशिला हिंसा में पीड़ितों से मिलने सुदेश महतो एवं आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बंगाल जा रहा था। तभी रास्ते में पुलिस ने रोक दिया है। ज्ञात हो की कुड़मी एसटी आंदोलन के दौरान यहा के लोग चोटिल हो गए थे। जिनसे मिलने आजसू प्रतिनिधि मंडल कोटशिला जा रहा था।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें