क्षत्रीय गौरव एकता के बैनर तले समाज की बैठक आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

क्षत्रीय गौरव एकता के बैनर तले समाज की बैठक आयोजित

संथाल परगना से शुरू हुई बैठक राज्य के 24 जिले आयोजित किया जाएगा: प्रवीण सिंह

देवघर। शनिवार को स्थानीय विओराय के सेंट्रल प्लाज़ा में क्षत्रीय गौरव एकता के बैनर तले समाज की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बतौर अतिथि प्रांतीय संयोजक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रवीण सिंह, चतरा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह की उपस्थित थे। जबकि मंच पर महत्तम सिंह, बिरेन्द्र सिंह एवं अवकाशप्राप्त पूर्व बीडीओ रविन्द्र सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक प्रवीण सिंह ने कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली रहा है, किन्तु वर्तमान की बिखराव की स्थिति को देखकर क्षत्रीय एकता का परिचय देना अत्यावश्यक है। इसी प्रकार की बैठक झारखंड के 24 जिलों में आयोजित की गई है। किन्तु इसकी शुरुआत संथाल परगना के जिलों से की गई है। इसके पश्चात रांची में फरवरी माह में एक विशाल एकता संगठन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सूरज सिंह, धीरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, संजीत सिंह, डॉ राजीव रंजन सिंह, रणधीर सिंह, मनीष सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, प्रणाम कुमार सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने व उत्तम व्यवस्था बनाए रखने में आईपीसी के संस्थापक राजेश कुमार सिंह का सराहनीय प्रयास रहा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें