
सारवां क्रिकेट क्लब का नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के सौजन्य से आयोजित टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच होगा मुकाबला
उद्घाटन मैच में कुलदीप इलेवन ने राम इलेवन को 8 विकेट से पराजित किया
शहीद अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी अमर रहे के नारा से पूरा मैदान गुंजायमान हो उठा
देवघर। शनिवार को जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में सारवां क्रिकेट क्लब द्वारा पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के सौजन्य से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शाम 7 बजे सारवां थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह ने फिता काटकर व बल्लेबाजी कर किया। उद्घाटन मौके पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को भी शामिल होना था, लेकिन अपनी व्यस्तता के कारण वह शामिल नहीं हो सके। मौके पर थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तन और मन के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। एक दूसरे के बिना दोनों अधूरा है। आज के एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में सारवां व आसपास क्षेत्र के 16 टीम भाग ले रही है। इसमें एक ओवर का पावर प्ले के रूप में निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट में क्रिकेट के सभी नियम लागू गए हैं। उद्घाटन मैच राम इलेवन बनाम कुलदीप इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करने का फैसला लिया। निर्धारित पांच ओवर में राम इलेवन ने खबर लेकर जाने तक 7 विकेट खोकर 38 रन बनाया है। जवाबी पारी खेलने कुलदीप इलेवन ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 39 रन बनाकर मैच जीत लिया है। इस दौरान सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के कारण शहीद हुए अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी अमर रहे के नारा से पूरा मैदान गुंजायमान हो उठा।

मैच को सफल बनाने के लिए आयोजक के रूप में अपना साथी, जियाखाड़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फारूक अंसारी, बाबा बैद्यनाथ हॉस्पिटल, शहबाज हुसैन, डकाय पंचायत के मुखिया मुबारक अंसारी, नरेश यादव, दीपक झा, रोहित यादव, राजेश सिंह, दिनेश राणा, दीपक पत्रलेख, अनिल राउत सहित अन्य लोग शामिल हैं। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए क्लब के सुधांशु शेखर सिंह उर्फ छोटू सिंह, वीरू यादव, चंदन विकास, अनमोल, रितेश व रौशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरा मैच महतोडीह बनाम देवान बाबा टीम के बीच खेला जाएगा।










