देवघर एयरपोर्ट में धुमधाम से मनाया गया यात्री सेवा दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर एयरपोर्ट में धुमधाम से मनाया गया यात्री सेवा दिवस 

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यात्री अनुभव को और अधिक बनाया गया सशक्त 

पौधारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य व नेत्र जांच सहित अन्य गतिविधियां आयोजित 

यात्रियों का तिलक लगाकर झारखंड पारंपरिक लोक नृत्य से किया गया स्वागत 

आरमित्रा सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के छात्रों को हवाई अड्डे का कराया गया भ्रमण व विमानन क्षेत्र में दिया गया कैरियर परामर्श 

देवघर। बुधवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण  देश के सभी हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर पर यात्री सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस पहल का उद्देश्य यात्री अनुभव को और अधिक सशक्त बनाना है। साथ ही विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने और निर्बाध यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने की एएआई की प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस राष्ट्रव्यापी आयोजन के अंतर्गत देवघर हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से यात्री सेवा दिवस मनाया गया। जिसमें अनेक यात्री केंद्र सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें पारंपरिक स्वागत के तहत आगमन करने वाले यात्रियों का तिलक और आतिथ्य भाव से स्वागत किया गया।

साथ ही हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने झारखंड की समृद्धि सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं देशभक्ति विषय पर प्रश्न उत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ प्रस्थान और आगमन हाल में विशेष फोटो बूथ स्थापित किए गए। जिससे यात्री यादगार पल संजो सके। आगमन एवं प्रस्थान दोनों ही यात्रियों से उनकी प्रतिक्रियाएं ली गई ताकि सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर की जा सके। समुदाय की भागीदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए देवघर हवाई अड्डे ने एक पेड़ मां के नाम के तहत 50 पौधारोपण कर पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया गया। वहीं सदर अस्पताल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के सहयोग से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 10 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। वहीं 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। एम्स देवघर के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर में 45 लोगों का नेत्र जांच किया गया।

शैक्षणिक सहभागिता के तहत स्थानीय आरमित्रा सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के छात्रों को हवाई अड्डे का भ्रमण एवं विमानन क्षेत्र में कैरियर परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही एयरपोर्ट परिसर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी धुमधाम से किया गया।

यात्री सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि विमान सेवाओं का मूल आधार रही है: रमनदीप सैनी 

इस अवसर पर देवघर हवाई अड्डा के निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमनदीप सैनी ने कहा कि देवघर हवाई अड्डा पर यात्री सेवा दिवस आयोजन हमारे लिए यात्री सुविधा, सुरक्षा और संतोष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर बना है। सांस्कृतिक, सामाजिक और सामुदायिक पहलों के माध्यम से हमने हवाई अड्डे और समुदाय के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने का प्रयास किया है। यात्री सेवा दिवस ने इस तथ्य को रेखांकित किया है कि यात्री सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि विमान सेवाओं का मूल आधार रही है। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की उन सतत पहलों का मंच बना है, जिनसे भारतीय हवाई अड्डों को अधिक समावेशी, सतत और यात्री मित्र बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। देवघर हवाई अड्डे पर इस यात्री दिवस का आयोजन विश्व स्तरीय आतिथ्य, सामाजिक और उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव निरंजन सिंह, संजय मिश्रा सहित विभिन्न संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।

 

 

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें