
शराब दुकान खोले जाने से भड़के लोग, सड़क जाम कर जताया विरोध
झौसागढ़ी बरगाछ बजरंगबली मंदिर के सामने एक घंटे तक जाम सड़क, पुलिस हस्तक्षेप के बाद माने लोग
देवघर। नगर थाना क्षेत्र के झोसागढ़ी मोहल्ले में प्रस्तावित शराब दुकान खोलने को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। बरगाछ बजरंगबली मंदिर के सामने मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आए और तकरीबन लगभग एक घंटे तक देवघर-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि शराब दुकान धार्मिक स्थल, स्कूल और रिहायशी इलाकों के पास नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने दुकान खोलने के निर्णय को तुरंत रद्द करने की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आई। एसआई ओम प्रकाश सिंह और चंद्रशेखर रजक के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। हालांकि उग्र लोगों ने दुकान पूरी तरह बंद कराने की मांग पर अड़े रहे। उनकी मांग थी कि शराब दुकान यदि इस मोहल्ले के आस-पास खोली गई तो इससे युवाओं पर बुरा असर, घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी और सामाजिक माहौल में गिरावट आएगी। महिलाओं ने भी इस विरोध में भाग लिया और कहा कि शराब दुकान उनके परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा है। प्रदर्शन के बाद मोहल्ले वासियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी परिस्थिति में शराब की दुकान इस मोहल्ले में या आसपास दोबारा खोलने की कोशिश की गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे और पूरे शहर को जाम कर देंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वे जनहित और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को रद्द करें।
दुकान को कराया गया बंद
स्थानीय लोगों के कड़े विरोध को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से संपर्क कर तत्काल प्रभाव से दुकान को बंद कराया। जब पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि दुकान नहीं खोली जाएगी, तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया और स्थिति सामान्य हुई।









