शहीद नीरज के कजरा टंडेरी गांव नेता व जनप्रतिनिधि के पहुंचने का सिलसिला शुरू, गंगा, चुन्ना व अमर सहित अन्य ने परिजनों को दी सांत्वना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहीद नीरज के कजरा टंडेरी गांव नेता व जनप्रतिनिधि के पहुंचने का सिलसिला शुरू

गंगा, चुन्ना व अमर सहित अन्य ने परिजनों को दी सांत्वना 

देवघर। देश की सेवा करते हुए शहीद हुए देवघर जिले के मधुपुर क्षेत्र के कजरा टंडेरी गांव के 24 वर्षीय नीरज कुमार चौधरी ड्यूटी के दौरान लद्दाख में ग्लेसियर पिघलने के कारण देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। नीरज चौधरी की शहादत की खबर सुनते ही उनके गांव में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बुरी तरह टूट गए हैं। बूढ़े-बच्चे, महिलाएं और युवा सभी उनके असमय निधन से स्तब्ध हैं। गांव शोक में डूबा हुआ है। बुधवार से नेता व जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। रामगढ़ कैंट से सेना के अधिकारी व जवान शहीद नीरज के गांव पहुंचे और सलामी स्थल का निरीक्षण किया। गुरुवार को सुबह पुनः निरीक्षण किया जाएगा।

शहीद नीरज घर भाजपा नेता व मधुपुर के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, सारठ के झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चून्ना सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला महामंत्री अधीरचंद्र भैया, विश्वनाथ रवानी, रवि तिवारी, बलराम पोद्दार सहित अन्य लोग पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता कर उनके दुःख को कम करने का प्रयास किया। साथ ही शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए ईश्वर से शहीद नीरज की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।

 

शहीद नीरज बचपन से ही बहादुरी और देशभक्ति की मिसाल थे: अमर बाउरी 

भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि शहीद नीरज बचपन से ही बहादुरी और देशभक्ति की मिसाल थे। वह हमेशा देश की सेवा के लिए समर्पित रहे और अपने कर्तव्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। नीरज 2022 में देश सेवा के लिए अग्नि वीर जवान के रूप में सेना में भर्ती हुआ था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री संजय सेठ खुद इसको लेकर गंभीर है और पल पर की रिपोर्ट ले रहे हैं। भाजपा परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ हर समय खड़ा है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें