देश के 15वें उप राष्ट्रपति होंगे एनडीए के सीपी राधाकृष्णन
एनडीए के सीपी राधाकृष्णन को 452 व विपक्ष के उम्मीदवार बी सुर्दशन रेड्डी को मिला 300 वोट
नई दिल्ली। मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद देर शाम को नतीजों का एलान हो गया है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने चुनाव को जीत लिया है। वह देश के 15 वें नए उपराष्ट्रपति होंगे। राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल पीसी मोदी ने चुनाव के नतीजों के एलान किया। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं। उनके सामने विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी सुर्दशन रेड्डी को मैदान में उतारा था। रेड्डी को महज 300 वोट ही मिल पाए। भाजपा ने दावा किया है कि चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग भी हुई है। आज संपन्न हुए उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में पहला वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डाला। इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा और शाम 5 बजे तक हुए वोटिंग में पक्ष विपक्ष के सांसद वोट डाला।
विपक्षी खेमे में देखा गया फूट
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने पहले एक्स पर जाकर दावा किया था कि सभी 315 विपक्षी सांसदों ने 100 प्रतिशत मतदान किया। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सभी 315 विपक्षी सांसद वास्तव में आए और मतदान किया, जैसा कि दावा किया गया था, फिर भी उम्मीदवार को केवल 300 वोट कैसे मिले? इससे एक महत्वपूर्ण प्रश्न उठता है कि क्या 15 विपक्षी सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग की? यदि ऐसा है, तो यह केवल मतदान की कवायद नहीं थी बल्कि यह एकता का एक मौन उल्लंघन था, जो इंडिया ब्लॉक के भीतर आंतरिक दरारों का संकेत देता है, जबकि इसके नेता सार्वजनिक रूप से एकजुट मोर्चा पेश करते हैं।
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सहित अन्य ने दी बधाई, एनडीए में हर्ष
उप राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद जैसे ही देर शाम को एनडीए के पक्ष में चुनाव परिणाम आया एनडीए के खेमे में हर्ष व्याप्त हो गया। देश के नये उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, मनीष जयसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जून मुंडा, बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री राजपलिवार, रंधीर सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह, रीता चौरसिया, नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी, उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, आजसू के महेश प्रसाद राय, ध्रुव प्रसाद साह सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
