देवघर जिला क्रिकेट संघ की बैठक में पिच तैयार करने सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर जिला क्रिकेट संघ की बैठक में पिच तैयार करने सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

आगामी सत्र के लिए टीम 12 सितंबर से ऑनलाइन टीम रेजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल जायेगा

देवघर। रविवार को देवघर जिला क्रिकेट संघ  की मासिक समान्य बैठक केके ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मूल रूप से पिछले समान्य मासिक बैठक में हुई चर्चाओं और निर्णय पर चर्चा हुई। आज की बैठक में विशेषकर पिच निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ साथ नये सत्र की शुरुआत करने से पूर्व की आवश्यक तैयारियों पर भी चर्चा की गई। पिच के बारे में बताया गया कि 20 सितम्बर तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। इस बार कोशिश कि जा रही है कि एक ग्रीन टॉप पिच तैयार की जा सके। आगामी सत्र के लिए टीम रजिस्ट्रेशन के लिए 12 सितम्बर से ऑनलाइन टीम रेजिस्ट्रेशन पोर्टल को खोल दिया जायेगा। पोर्टल 30 सितंबर तक खुला रहेगा। इसी दौरान सभी इच्छुक टीमें अपना टीम रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। सुपर डिवीज़न में जहां इस बार 12 टीमें रहेंगी तो ए डिवीज़न में 10 टीमें रहेंगी। जबकि बी डिवीज़न के कुल टीमों का पता रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि के बाद ही हो पायेगा। वहीं 5 अक्टूबर से सुपर डिवीज़न एवं बी डिवीज़न के लीग मैचों की शुरुआत होंगी। उपर्युक्त समस्त चर्चाओं और निर्णयों को देखते हुए इसके सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कार्य को नियमित रखने की बात कही गयी। अंत में सचिव विजय झा ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त किया। बैठक में केके ठाकुर, विजय झा, अतिकुर्रहमान, संजय मालवीय, अनिल झा, मनोज मिश्रा, आलोक राजहंस, हिमांशु शेखर (मन्ना), अभय गुप्ता, राकेश पांडेय (गोरे) एवं अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें