
देवघर के आरडी बाजला महाविद्यालय में खुला चाइल्ड केयर यूनिट
बीएड सेसेमेस्टर टू व सेमेस्टर 4 की परीक्षा आयोजित
देवघर। सोमवार को स्थानीय रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां देखने को मिला। महाविद्यालय के चाइल्ड केयर यूनिट में माताएं आपने बच्चों के साथ में आराम करती हुई नजर आई। महाविद्यालय में इस यूनिट को खुलने से वैसी छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं, जिनके छोटे छोटे बच्चे साथ में रहते हैं। वहीं आज महाविद्यालय में बीएड सेसेमेस्टर टू की परीक्षा सत्र 2024-25 दोनों पलियो में शुरू हो गई। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक टीचिंग ऑफ कॉमर्स की परीक्षा शान्तिपुर्ण हूई। इसमे 15 छात्राएं उपस्थित हूई। दुसरी पाली में टीचिंग ऑफ मैथ की परीक्षा दोपहर 2 बजे अपराह्न 4 बजे तक शान्तिपुर्ण माहौल में हूई। इसमें कुल 20 छात्राएं उपस्थित हूई। इसके अलावा महाविद्यालय में सेमेस्टर 4 की दोनों पलियों सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5 बजे तक माइनर 2 बी इंटर्पेनोर्शीप डवलपमेंट स्किल, अवर्नेसस ऑफ़ राइट्स एण्ड लॉ प्रथम पाली में एवं मसरूम कल्चर एवं मसरूम कल्टिवेशन, ड्रॉइन्ग एण्ड कलर स्टडीज़ की परीक्षा होगी दूसरी पाली में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हूई। आज की परीक्षा के प्रथम पाली में 630 छात्राएं उपस्थित रहीं। जबकि 27 छात्रा अनुपस्थित रही। वहीं दूसरी पाली में सभी 7 छात्राएं उपस्थित रहीं।










