
मुख्य सचिव अलका तिवारी सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
देवघर। गुरुवार को अहले सुबह झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात मुख्य सचिव द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्य सचिव अलका तिवारी को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Author: Baba Wani
Post Views: 257









