
विहिप स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन
बंधा बैजनाथपुर वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में जूटे पूर्वोत्तर क्षेत्रीय धर्माचार्य प्रमुख वीरेंद्र विमल सहित कई गणमान्य
देवघर। सोमवार को झारखंड प्रांत विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई देवघर द्वारा विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन बंधा बैजनाथपुर स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में किया गया। मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर क्षेत्रीय धर्माचार्य प्रमुख वीरेंद्र विमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय द्वारा विश्व हिंदू परिषद पर एक संक्षिप्त परिचय दिया गया। कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री राम नरेश सिंह, संघ परिवार से राजकुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वोत्तर क्षेत्रीय धर्माचार्य प्रमुख वीरेंद्र विमल का सारगर्भित संबोधन हमें प्राप्त हुआ। अंत में वैष्णवी दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष महत्तम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला बजरंग दल संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला सह मंत्री राकेश बरनवाल, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, जिला मिलन केंद्र प्रमुख शिवनाथ राव, बालोपासना प्रमुख शुभम कुमार, विशेष संपर्क प्रमुख विनोद सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।









