
नगर निगम के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अरूण केसरी ने उठाया अधूरा कार्य का मुद्दा
देवघर नगर निगम के वार्ड 29 में कार्य पुरा करने का आग्रह
देवघर। देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 के पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरूण केसरी ने नगर निगम प्रशासन पर विकास कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 29 के राम मंदिर रोड सहित अन्य गलियों में पुनासी जल नल योजना के तहत कर्मियों के द्वारा कार्य किया गया। कार्य के दौरान पुरे रोड का कटिंग करके पाइप बिछाया गया, जो ब्लू कलर का है। लेकिन कटिंग का जो रेबीस है उसे उठाया नहीं गया है, जबकि कार्य को पुरा हुए लगभग दो महीना हो चुका है।

इससे रास्ते में आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे संबंधित सूचना विभाग को दी गई है, लेकिन अब तक कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस वार्ड में बहुत गलियों में जहां पाइप लगना था, वहां बिछाया नहीं गया है। जिससे रात में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। तस्वीरों से साफ जाहिर होता है की स्थिति क्या बनी हुई है। वार्ड 29 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अरुण केसरी ने कहा कि इन तस्वीरों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है कि यह कार्य अत्यंत जरूरी है। इसी रास्ते से छोटे-छोटे बच्चे का प्रतिदिन स्कूल का आना-जाना होता है।










