बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय सहित अन्य स्थानों पर गणपति बप्पा को लगाया गया तेहरी का भोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाबानगरी में धूमधाम से हुआ मंगल मूर्ति का आह्वान

बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय सहित अन्य स्थानों पर गणपति बप्पा को लगाया गया तेहरी का भोग

देवघर। बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही मंगल मूर्ति और विघ्न हर्ता भगवान गणेश का आह्वान  

बाबा नगरी देवघर में धूमधाम के साथ हुआ। इस दौरान जिले भर में भक्तों ने विधि विधान के साथ भगवान गणेश का आह्वान करते दिखे। शहर में दर्जन भर स्थानों में भव्य पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश का प्रतिमा स्थापित कर गणपति का आह्वान हुआ। भक्तों ने अटूट आस्था के पूजा अर्चना किया। शहर के मंदिर मोड़ गणेश मंदिर, बिजली आफिस के समीप गणेश मंदिर, बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय बाजला महाविद्यालय के समीप, रेड रोज स्कूल गली में केकेएन ग्रुप द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित किया गया। अगले तीन होने वाले इस अनुष्ठान को लेकर भक्त पूरे तन्मय के साथ जुटे हुए है। इधर भक्तों ने पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना करने के बाद आरती किया और इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ। जबकि देर शाम भक्तगण परिवार के साथ मंगल मूर्ति का दर्शन के लिए निकले। युवाओं से लेकर महिलाओं और युवतियां गणपति बप्पा के दर्शन के लिए निकले थे। स्थानीय बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में डा एनडी मिश्रा के नेतृत्व में पूजा अर्चना संपन्न हुआ। साथ ही गणपति बप्पा को तेरी का भोग लगाया गया और भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर डॉ एनडी मिश्रा के अलावा उनकी धर्मपत्नी चंद्रप्रभा झा, डॉ निलचंद्र झा, डॉ आद्या मिश्रा, डॉ डी तिवारी, डॉ बीके दुबे, डॉ सतीश ठाकुर, डॉ कुमार गौरव, डॉ शंकर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें