केकेएन स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केकेएन स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न 

आयोजन समिति की ओर से विजेता उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत 

प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में बीस टीमों ने लिया

बीपीओ रौशन सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने के लिए किया प्रोत्साहित 

देवघर। झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को किताबी शिक्षा दिए जाने के साथ खेल के प्रति बच्चों प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया। मैच का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) रौशन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं किक मार कर किया गया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेल खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। मौके पर आयोजन समिति की ओर से विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता बालिका वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 14 में संत मैरी हाई स्कूल विजेता और केजीबीभी सीएम सोर्स  देवघर की टीम उपविजेता रही।

वही पुनः अंडर 17 में संत मैरी विजेता और केजीबीभी सीएम सोर्स उप विजेता बनी। अंडर 19 में प्लस टू विद्यालय कोइरीडीह विजेता एवं केजीबीभी सीएम सोर्स उप विजेता रही। प्रतियोगिता के बालक वर्ग अंडर 14 में जीएस हाई स्कूल देवघर ने आरमित्रा स्कूल को हराकर जीत हासिल किया। वही अंडर 17 में  श्री लीलानंद पागल बाबा हाई स्कूल और जीएस हाई स्कूल के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमें पागल बाबा की टीम ने जीत दर्ज की। अंडर 19 में प्लस टू हाई स्कूल कोइरीडीह और यूएचएस मनिकपुर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें कोइरीडीह की टीम ने विजय पताका लहराया। इस प्रकार प्लस टू विद्यालय कोइरीडीह की टीम ने अंडर 19 बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों में मैच जीत कर विनर ट्राफी अपने नाम किया।

खेलो झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में देवघर प्रखंड के सभी शारीरिक शिक्षकों में शेख मोहम्मद शाहिद, संतोष कुमार पटेल, राकेश रंजन, निर्मलेन्दु गायन, पंकज सिंह, श्याम मिलन मौर्य, निर्मल वर्मा, हरिदास कुमार, मयूरी गुप्ता, ठाकुर मणि भूषण, मधुसूदन सिंह की भूमिका प्रशंसनीय रही। रेफरी की भूमिका अनुभवी एवं वरिष्ठ  रेफरी ललन ने निभाई।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें