
गुरु जी के श्राद्ध कर्म में नेमरा पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सहित अन्य अतिथियों का परिवार ने जताया आभार
दिशुम गुरु शिबू सोरेन की पुण्यतिथि पर हर वर्ष मेला लगेगा: बादल
देवघर। झारखंड के क्रांतिकारी महामानव दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में नेमरा तमाम हस्तियों के साथ सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हुए। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री ने गुरूजी को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम जोहार किया। मौके पर दिशुम गुरु शिबू सोरेन की धर्मपत्नी रूटीन सोरेन, बड़े पुत्र सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, छोटे पुत्र सह विधायक बसंत सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य अतिथियों का प्रसाद का थैला देकर आभार व्यक्त किया। गुरु जी के श्राद्ध कर्म में पहुंचे लोगों व दृश्य देखकर वहां का नजारा अद्भुत नजर आ रहा था। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि दिशुम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के जनक थे। उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष मेला लगेगा और झारखंड के शिल्पकार का यही निशान होगा सम्मान होगा। गुरु जी झारखंडियों की पहचान दिलाने के लिए अपने जीवन में जो संघर्ष किया आज पूरे भारत वर्ष में चर्चा का विषय है। नेमरा की धरती में जन्म लेकर आदिवासी मूलवासी झारखंडवासी को बाबा दिशुम गुरु शिबू सोरेन को जन्मों जन्म तक याद रखेगा।









