
भीजीपीटी क्लासेज में प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव कुमार मंडल ने अपना अनुभव किया साझा
देवघर। बुधवार को शहर के भीजीपीटी क्लासेज में डाल्टनगंज के प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव कुमार मंडल ने अपना अनुभव साझा किया। वह अभी श्रावणी मेला में ड्युटी के लिए एक महीना से देवघर में है। ये भीजीपीटी क्लासेज में 2012-2014 तक छात्र भी रहे है। अपनी याद ताजा करने के लिए और अपने अनुभव को साझा को करने के लिए कोचिंग पधारे। उन्होंने बहुत ही स्नेहपुर्वक विधार्थियों के साथ एक घंटा अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि हम यहां से ही पढ़कर 2014 में झारखंड बोर्ड में 12 वीं में देवघर टापर थे और उसी साल हमारा नीट जमशेदपुर में इंजीनियरिंग के लिए नामांकन हो गया था और बाद में साल 2021-2022 में जेपीएससी में प्रथम एटेमड में 30 वां रैंक आया था। उन्होंने कोचिंग के छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुऐ बताया कि आपको हर दिन कम से कम छह घंटे स्वयं पढ़ाई करना ही चाहिए और हर दिन शाम में या सुबह में पढा़ई का एक रूटीन बनाईऐ और उसको उस दिन अमल करने का प्रयास कीजिऐ। उन्होंने कहा आप लाइन क्लास में जितना अच्छे से छात्र शिक्षक से जुड़ पाते है उतना आने लाइन में संभव ही नहीं है। इसीलिए छात्रों को आप लाइन क्लास पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 11वीं और 12 वीं संक्रमण काल है। इस समय छात्रों को मोबाइल पर अपना समय कम से कम बिताना चाहिए जितना हो सके अच्छे तरीके से हर विषय का नोट्स बनाना चाहिऐ और उसे कई बार रिविजन करना चाहिए। छात्रों को संबोधित करते हुऐ बताया कि पढ़ाई में मेहनत और ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं है और अगर ये दोनों है तो शत प्रतिशत सफलता पाईऐगा। उन्होंने कहा विकास सर , पाठक सर हमलोगों को अपना मानकर पढ़ाते थे और बहुत मेहनत करवाते थे इस कारण आज हम सब ये मुकाम हासिल कर पाऐ है। भीजीपीटी के निर्देशक विकास विश्वास ने उन्हें कोचिंग की ओर युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद का फोटो फ्रेम स्नेहपूर्ण भेंट किया। उन्होंने छात्र -छात्राओं को कहा आप सब में भी बहुत प्रतिभा है। आप भी लगन और मेहनत से एसपी, डीएसपी या उच्च अधिकारी बन सकते है। मौके पर शिक्षक विक्रम, सुरज, राजेश, विकास, आनंद आदि ने भी चिरंजीव स्नेहपुर्वक स्वागत किया।









