
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यातायात प्लान तैयार, 31 जुलाई को रूट डायवर्ट
देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा जानकारी दी गई है कि 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का देवघर कार्यक्रम को लेकर यातायात प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भीभीआईपी रूट लाईन एवं देवघर शहरी क्षेत्र में भारी व छोटी वाहनों के प्रवेश करने से यातायात समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में भीभीआईपी रूट लाईन, एयरपोर्ट, कर्णकोल मोड़, हथगढ मोड़, देवसंघ, कोरियासा, नवाडीह रेलवे फाटक एवं देवघर एम्स तक तथा देवघर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु 31 जुलाई को समय सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक एवं समय 03ः00 बजे अपराह्न से 05ः00 बजे अपतक भारी वाहनों व छोटी वाहनों के नो-इन्ट्री जोन व रूट डायर्वट किया गया है। उन्होंने कहा कि मधुपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार की छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल जिसको देवघर की ओर आना हो तो चांदडीह स्कूल मोड़ के पास रूट डायवर्ट बलिया चौकी कि ओर रहेगा, सारठ, सारवां, मधुपुर की ओर से आने वाली छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल का रूट डायवर्ट मेहदी मोड़ होते हुये तपोवन कि ओर कर्णकोल मोड़ की ओर भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा, तपोवन की ओर से आने से आने वाली छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल का रूट डायवर्ट रहेगा बाबा जल राईस मील की ओर, देवघर की ओर से आने से जिसको सारठ, सारवां, मधुपुर जायेंगे। वह पुराना कुण्डा थाना से उजाला चौक की ओर रूट डायर्वट रहेगा। भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। देवघर कुण्डा की ओर से आने वाली सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा। बाजला चौक़ की ओर से आने वाली सभी प्रकार की वाहन संत फ्रांसिस स्कूल की ओर रूट डायवर्ट रहेगा। संत फ्रांसिस की ओर से आने वाली सभी वाहन बाजला चौक की ओर रूट डायवर्ट रहेगा। देवघर की ओर से आने वाली सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा। बरमसिया, अम्बेदकर चौक से आने वाली सभी प्रकार के वाहन बाजला चौक की ओर रूट डाईवड रहेगा। बाजला चौक की ओर से आने वाली सभी प्रकार का वाहन डीडीसी आवास एवं अम्बेदकर चौक की ओर रूट डाईवड रहेगा। कोरियासा मोड़ भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। जसीडीह मेहर गार्डन देवघर की ओर से जिसको मधुुपुर, गिरीडीह की ओर जाने वाली बसुआडीह मोड़ से रूट डायवर्ट रहेगा। पगलाबाबा, कोयरीडीह होते हुये अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। देवघर एवं जसीडीह की ओर से आने सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेध रहेगा। देवीपुर की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन व मोटरसाईकिल कोयरीडीह, जसीडीह की ओर रूट डायर्वट रहेगा। भीभीआईपी रूट एम्स की ओर प्रवेश निषेध रहेगा एवं रांची, गिरीडीह की आरे से आने वाली सभी व्यवसायिक बसें व भारी वाहन बुढैई मोड़ रूट डायवर्ट रहेगा। कासीडीह, कोयरीडीह एवं अंधरीगादर की ओर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। भीभीआईपी रूट एम्स की ओर प्रवेश निषेध रहेगा।
छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल का भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध
अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि नौलखा मंदिर कुण्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार की छोटी वाहन एवं मोटरसाईकिल भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। सारवां मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहन भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। केकेएन स्टेडियम बाईपास की ओर भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। बाजला चौक की ओर भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। सुभाष चौक की ओर भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। पुरनदाहा की ओर भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा। शंख मोड़ एवं सर्किट हाउस की ओर भीभीआईपी रूट लाईनिंग में प्रवेश निषेध रहेगा।









