
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर व एम्स अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल
मृतकों के परिजनों को एक लाख व घायलों को 20 हजार मुआवज़ा देने का किया घोषणा
देवघर। मंगलवार को अहले सुबह जिला के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास कांवरियों से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर के बाद घायल कांवरियों की स्थिति का जायजा लेने आज झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सदर अस्पताल एवं देवघर एम्स का दौरा पहुंचे। उनके साथ देवघर विधायक सुरेश पासवान, देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित कई नेता भी मौजूद थे। मंत्री डॉ अंसारी ने हादसे में सड़क हादसे में घायल कांवरियों व उनके परिजनों से मुलाकात की और चिकित्सकों से घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी एवं एम्स निदेशक डॉ सौरभ को यह निर्देश दिया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज व समुचित देखभाल मुहैया कराई जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित कुल 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 24 श्रद्धालु घायल हैं, जिनमें से 8 का इलाज एम्स में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन कोष से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं घायलों को बाबा मंदिर कल्याण कोष से 20 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। सभी घायलों का इलाज, जांच व दवा पूरी तरह मुफ्त में किया जा रहा है। जिला प्रशासन को घायलों व मृतकों के पार्थिव शरीर को घर भेजने की पूरी व्यवस्था का निर्देश दिया।

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी है और हर आवश्यक मदद की जाएगी। इस दौरान देवघर विधायक सुरेश पासवान, एम्स निर्देशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, सदर अस्पताल सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री समिति उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश सहित कई नेता मौजूद थे।









