डिवाईन पब्लिक स्कूल की ओर से तीसरी सोमवारी को की गई कांवारियों की सेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिवाईन पब्लिक स्कूल की ओर से तीसरी सोमवारी को की गई कांवारियों की सेवा

देवघर। स्थानीय नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा सावन की तीसरी सोमवारी को बाबाधाम पहुंचने वाले कांवारियों के बीच फल, शरबत, पानी, चाय व फ़्रूटी आदि का वितरण कर कांवरियों की सेवा की गई। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यालय के छात्र व छात्राओं का सहयोग रहा। बच्चों ने कांवरियों के बीच फल बांटे, शरबत पिलाई व बोल बम के जयकारों से कांवरियों का उत्साह बढ़ाया। थके हुए व चोटिल कांवारियों के लिए प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था विद्यालय के तरफ से की गई थी। विद्यालय के बच्चों व कर्मचारियों के हाथों मरहम पट्टी व स्प्रे आदि कराने के बाद कांवरिये नए जोश व बोल बम के जयकारे के साथ बाबा को जलार्पण करने के लिए आगे बढ़े। कांवरियों की इस सेवा को सौभाग्य बताते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता किरण ने भगवान शिव से कामना की कि उनका आशीर्वाद विद्यालय परिवार पर सदा बना रहे। साथ ही कांवरियों की सेवा में लगे बच्चों पर भगवान शिव की विशेष कृपा हो और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें