भाजपा कांवरिया सेवा शिविर का जिला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा कांवरिया सेवा शिविर का जिला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

सावन का महीना आस्था, सेवा और पुण्य का प्रतीक है: सचिन रवानी 

देवघर। श्रावणी मेला के अवसर पर भाजपा देवघर जिला की ओर से सोमवार को जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। सावन का महीना आस्था, सेवा और पुण्य का प्रतीक है। उन्होंने देवघर वासियों से अपील की कि इस पावन माह में कांवरियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि भोलेबाबा की पूजा-अर्चना को जा रहे श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके। श्रावण मास में बाबा की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। कांवरियों की सेवा, साक्षात भगवान शिव की सेवा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सेवा शिविर पूरे श्रावण मास में भाजपा के कार्यकर्ता  समर्पण भाव से संचालित करते रहेंगे। उद्घाटन के पश्चात जिला अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने कांवरियों के बीच पानी, फल, जूस का वितरण भी किया। मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, दिवाकर गुप्ता, गौरी शंकर शर्मा, नवल राय, विजया सिंह, पंकज सिंह भदोरिया, विनीता पासवान, तुफान महथा, अमृत मिश्रा, अलका सोनी, रूपा केसरी, धनंजय तिवारी, धनंजय खवाड़े, सौरभ कश्यप, अंश देव, जयकुमार मिश्रा, विष्णु राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें