
इंग्लैंड की धरती पर आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा नाबाद शतक
रविंद्र जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ की 203 रन की साझेदारी, मैच ड्रॉ
नई दिल्ली। रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के आल राउंडर रवींद्र जडेजा ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़े हैं। जडेजा ने साल 2022 में बर्मिंघम में शतक जड़ा था। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के तीन शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ की 203 रन की साझेदारी की। जिसके बदौलत भारत टेस्ट मैच ड्रॉ कराया। भारतीय टीम ने दिखाया कि उनकी कितनी काबिलियत है। वहीं दुनिया के बेस्ट ऑलराउडंर में से एक रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रवींद्र जडेजा निचले क्रम पर उतरकर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इससे पहले लॉर्ड्स की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब मैनचेस्टर में जडेजा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। वह 107 रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा मैनचेस्टर में शतक जड़कर 17 महीने का इंतजार खत्म किया। इसके पहले उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ फरवरी 2024 में राजकोट में 112 रन की पारी खेली थी। जडेजा ने अपने करियर में तीसरा, चौथा और पांचवां शतक इंग्लैंड के ही खिलाफ जड़ा। जडेजा का पहला शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ और दूसरा शतक श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था।









