जियाखाड़ा आजिविका महिला समुह का चार दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जियाखाड़ा आजिविका महिला समुह का चार दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न 

देवघर। ग्रामीण विकास की ओर से पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में    जिले के सारवां प्रखंड के जियाखाड़ा पंचायत भवन स्थित जियाखाड़ा आजिविका महिला संकुल स्तरीय कार्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें  महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्य योजना बनाने की जानकारी दी गई। जियाखाड़ा आजिविका महिला संकुल के प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के 21 से 24 जुलाई तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में संकुल से संबंधित डहुआ, बनवरिया, मणिगढ़ी पंचायत के 24 भीओ इसी मेंबर दो महिला शामिल हुई। जिन्हें रांची से पहुंची मास्टर ट्रेनर निर्मला मुर्मू व गुड़िया पाल द्वारा संकुल के अपने भीओ व एसएचजी की मजबूती करण, सीएलएफ में आगामी पांच वर्ष की कार्य योजना तैयार कर काम करने का तरीका आदि की जानकारी विस्तार से दी गई। शिविर को सफल बनाने में सीसी कार्तिक कुमार यादव, आईपीआरपी देवनारायण सिंह, बीआरपी निलेश प्रताप, बैंक सखी ललिता देवी व पीएलसी रिंकी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने के उपस्थित महिलाओं ने चार दिन में दी गई जानकारी को आत्मसात कर व कार्ययोजना तैयार मजबूती से कार्य करने और समूह की महिलाओं को जागरूक कर प्रशिक्षित करने की बात कही

 

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें