
यूट्यूब की ओर से अमित केशरी को मिला सिल्वर बटन
देवघर। शहर के माथाबांध निवासी संजय प्रसाद केशरी के पुत्र अमित केशरी ने यूट्यूबर के साथ एक छात्र भी है और अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा है। अमित को यूट्यूब में अधिक रुचि थी इसलिए अमित ने यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया। यूट्यूब कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद चैलेंज और गेमिंग वीडियो से फेमस हुआ। उनके 1.13 लाख सब्सक्राइबर हो चुका है। पिछले दिनों यूट्यूब की ओर से सिल्वर बटन प्रदान किया गया। इस खुशी के मौके पर बाबा मंदिर में पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का धन्यवाद किया और उनसे आशीर्वाद लिया। अमित की इस सफलता पर शहरवासी द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।
Author: Baba Wani
Post Views: 186









