
कांवरिया भक्तों की सेवा में तत्पर है स्वदेशी जागरण मंच
देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पावन अवसर पर स्थानीय जलसार चिल्ड्रेन पार्क के निकट शिविर लगाकर स्वदेशी जागरण मंच श्रद्धा के साथ देवतुल्य कांवरिया भक्तों के सेवा मे निष्ठा से लगी हुई है और प्रतिदिन श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। शिविर में सक्रिय रूप से सेवा करने वालों में राजीव झा, मनोज सिंह, संजय सिंह, प्रभाष गुप्ता, अमर सिन्हा, बाबूसोना श्रृंगारी, जीवेश सिंह, आशा कुमारी, माया केसरी, लक्षमी देवी चन्द्रवंशी, मिथिलेश बाजपेयी, गौरी शंकर शर्मा, पंकज सिंह भदौरिया, अभय सिंह, ममता कुमारी सहित अन्य सदस्य श्रद्धा भाव से कांवरियों की सेवा में लगे हुए है।
Author: Baba Wani
Post Views: 333









