
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर जिला क्रिकेट संघ को सौंपा वाटर कूलर
संक के सचिव विजय झा ने बैंक ऑफ बड़ौदा का जताया आभार
देवघर। मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का 118वां स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक के द्वारा देवघर जिला क्रिकेट संघ को एक वाटर कूलर भेंट किया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, इफ्तखार शेख के साथ खिलाडियों के उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा देवघर के सीनीयर ब्रांच मैनेजर मोहित कुमार, राहुल तनपुरिया के द्वारा जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा के हाथों में वाटर कूलर सूपूर्द किया गया। मौके पर मोहित कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव ऐसी सामाजिक योगदान करता रहा है और आज खिलाड़ियों के हर्ष को देख काफी सुखद अनुभूति है। वही जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के योगदान के लिए मोहित कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्राप्त वाटर कूलर को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में स्थापित कराया जाएगा, ताकि समस्त खिलाडी एवं खेलप्रेमी जब भी यहां आएं तो इस सुविधा का फायदा उठा सकें। इस अवसर पर विजय झा सचिव, इफ्तखार शेख, मोहित कुमार सीनियर ब्रांच मैनेजर, राहुल तनपुरिया, बैंक के समस्त स्टाफ एवं रजनीश कुमार प्रमुख सहायक देवघर खेल विभाग, अमरेन्द्र, भाष्कर, महादेव आदि उपस्थित थे।









