अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा की प्रबंध सह कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा की प्रबंध  सह कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक संपन्न 

बैठक में बढ़ा बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य महासभा का मान

देवघर के गजेंद्र केसरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्वेता अमरनाथ केसरी राष्ट्रीय महिला समिति की बनी मंत्री

देवघर। भगवान बुद्ध की नगरी पाटलिपुत्र, बिहार की राजधानी पटना में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा की प्रबंध समिति सह कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। प्रेमचंद रंगशाला हॉल में आयोजित इस बैठक में देशभर के कोने-कोने से आए गणमान्य समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बैद्यनाथ धाम देवघर से कई प्रमुख हस्तियों को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण पदों से सम्मानित किया गया। जिससे बैद्यनाथ धाम के केसरवानी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बैठक में सर्वसम्मति से गजेंद्र केसरी देवघर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त श्वेता अमरनाथ केसरी देवघर को राष्ट्रीय महिला समिति में मंत्री का पदभार सौंपा गया। बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी को राष्ट्रीय तरुण सभा के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया और सम्मानित अध्यक्ष द्वारा अपने समस्त टीम को पुरस्कृत एवं सम्मानित करते हुए राजू केसरी देवघर को राष्ट्रीय तरुण सभा का कोषाध्यक्ष बनाया गया। विक्रम केसरी को राष्ट्रीय तरुण सभा का विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा की नवचयनित कार्यकारिणी समिति में छेदी लाल केसरी, शम्भू नाथ केसरी, मणिशंकर केसरी, मोहन केसरी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। साथ ही दिलीप कुमार केसरी देवघर को राष्ट्रीय महासभा में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मंच पर स्थान दिया गया। गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, तेलंगाना और दिल्ली प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से पधारे सभी गणमान्य सदस्यों के साथ-साथ देवघर के उपरोक्त सभी सम्मानित व्यक्तियों को राष्ट्रीय मंच पर आकर्षक बुद्ध स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र और मोमेंटो आदि से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से बैद्यनाथ धाम के केसरवानी परिवार ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी हर्ष का माहौल है। विभिन्न संस्थानों से जुड़े होने के कारण इन सम्मानों की सूचना अनेक संस्थाओं के कार्यालयों तक पहुंच रही है और वहां भी सम्मान समारोह आयोजित करने की खबरें मिल रही हैं। इस अवसर पर सभी नवचयनित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का दिल बाग-बाग हो गया और चारों तरफ खुशी की लहर देखी जा रही है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें