बाबा मंदिर में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.21 लाख से अधिक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजकीय श्रावणी मेला का छठा दिन

बाबा मंदिर में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.21 लाख से अधिक 

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के छठे दिन बुधवार को प्रातः 04:21 बजे से बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। आज भी शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची, जिसके पश्चात अहले सुबह 04:21 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। आज जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,21,876 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 24,135, आंतरिक अर्घा से 93,586 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन 4155 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें