
नेशनल सिलेक्शन ट्रायल को ले बालक व बालिकाओं की बैडमिंटन टीम धनबाद रवाना
देवघर। धनबाद में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बैडमिंटन सब जूनियर अंडर 15 एवं अंडर 17 का बालक व बालिकाओं का राज्यस्तरीय नेशनल सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन झारखंड बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में धनबाद जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया है। जिसमें झारखंड के सभी जिले से खिलाड़ी भाग ले रहे है। वहीं देवघर जिला से लाडली रोज, श्रृष्टि सुमन, माही, नेहा कुमारी, श्रेयांश केशरी , श्रेयांश कश्यप, अभिषेक, ऋषभ ट्रेन द्वारा जसीडीह से धनबाद रवाना हुए। टीम की कोच में सोनाली दुबे और मैनेजर नवीन शर्मा शामिल हैं।
टीम को बैडमिंटन संघ ने दी बधाई
सभी खिलाड़ी जिला खेल प्राधिकरण के द्वारा संचालित लक्ष्य बैडमिंटन अकादमी इनडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष आशीष झा, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्णवाल, सचिव कनिष्क कश्यप, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, सुरेशानंद झा, अभय यादव, अमित कुमार, पंकज चौधरी, देव, कमलेश आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी।









