
मधुपुर बैंक डकैती कांड उद्भेदन:
देवघर पुलिस का संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया आभार
देवघर। छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य दान के दिन सोमवार को मधुपुर के राजबाड़ी रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करने पर देवघर पुलिस अधीक्षक सौरभ एवं उनकी पुरी टीम के प्रति संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने आभार व्यक्त किया है। चेंबर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई और टीम की पेशेवर कार्यशैली से अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हुई, जिससे न केवल जिले की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है बल्कि व्यापारिक समुदाय में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को भी मजबूती मिली है।
संताल परगना के लिए एक मिसाल
उन्होंने कहा कि देवघर पुलिस की यह सराहनीय कार्रवाई पूरे संताल परगना के लिए एक मिसाल है। चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आशा व्यक्त की गई कि पुलिस प्रशासन इसी तरह जनता और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहेगा। संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स भी जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र के आर्थिक विकास और व्यावसायिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहयोग करता रहेगा।









