
मधुपुर बैंक डकैती कांड:
पूर्व कृषि मंत्री बादल ने एसपी व पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा

देवघर। जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के राजवाड़ी रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का उद्भेदन करने के लिए सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने देवघर पुलिस कप्तान सौरभ सहित देवघर पुलिस की पूरी टीम की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद दिया है। इस बाबत पूर्व मंत्री बादल ने एसपी से बातचीत भी की। एसपी को भेजें धन्यवाद संदेश में उन्होंने कहा है कि इस कांड के उद्भेदन को लेकर आपकी और देवघर पुलिस प्रशासन की सभी जगह पोजेटिव चर्चा हो रही है। लोगों का विश्वास फिर से कानून व्यवस्था पर बढ़ा है। आपको और आपकी पूरी टीम को साधुवाद।
Author: Baba Wani
Post Views: 424









