इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता, एएस कॉलेज देवघर ने एसआरटी कॉलेज धमड़ी को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल मैच कल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता

एएस कॉलेज देवघर ने एसआरटी कॉलेज धमड़ी को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल मैच कल

शिवम सिंह को बेहतर प्रदर्शन के लिए शिवम सिंह को दिया गया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड 

देवघर। दुमका के एसपी कॉलेज के ग्रांउड में शुक्रवार को खेले गए इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत एएस कॉलेज देवघर व एसआरटी कॉलेज धमड़ी के  बीच मैच खेला गया। जिसमें एएस कॉलेज ने एसआरटी कॉलेज को पांच विकेट से हरा दिया। प्रतियोगिता के दौरान टॉस जीतकर एएस कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रतियोगिता में 10 ओवर के निर्धारित मैच में एएस कॉलेज की टीम ने सात विकेट पर 86 रन बनाए। जिसके जबाब में एसआरटी कॉलेज  ने चार विकेट पर 81 रन बनाने में सफल रही। एएस कॉलेज टीम के शिवम सिंह को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। टीम के कोच आर्यन ने सभी खिलाड़ियों को मैच जीतने का टिप्स दिया। एएस कॉलेज के कप्तान रौशन कुमार ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।

प्राचार्य व टीम मैनेजर ने दी बधाई, सेमीफाइनल की शुभकामना

मैच जीतने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने सभी खिलाड़ियों, कोच और टीम मैनेजर को बधाई दी। साथ ही फाइनल मैच जीतने के लिए प्रेरित किया। संथाल परगना कॉलेज (एसपी कॉलेज) दुमका के ग्राउंड में कॉलेज के प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव व खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन की उपस्थिति ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ा दिया। एएस कॉलेज के टीम मैनेजर डॉ राजेश राज ने टीम को उत्साहित किया और मैच जीतने पर बधाई टीम मैनेजर डॉ राजेश राज ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए और मैच जीतने पर बधाई दी। कल एएस कॉलेज देवघर की टीम अपना सेमी फाइनल मैच खेलेगी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें