
दीनबंधु उच्च विद्यालय विश्व डाक दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित
देवघर। गुरुवार को स्थानीय दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में विश्व डाक दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैद्यनाथ धाम प्रधान डाकघर के डाकपाल रवि कुमार, सहायक डाक अधीक्षक परिक्षित सेठ, फिलाटेलिस्ट सह पर्यावरणविद् रजत मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ एनसी गांधी, सचिव संदीप कुमार गोस्वामी, सदस्य प्रसून बसु, प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार, शिक्षक शिक्षक सुनील कुमार सूर, मुनेश्वर प्रसाद यादव, जीतेन्द्र कुमार चन्द्र, उदय कुमार मंडल, मनीषा घोष, भारती कुमारी, सुदीप्ता चक्रबर्ती, शिक्षकेतर कर्मचारी में विकास कुमार दास, राजू कुमार के अलावे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
डाकघरों के उपयोगिता के बारे में विस्तार से डाला गया प्रकाश
डाकपाल ने डाकघरों के उपयोगिता के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियो से कहा कि आप लोग डाकघर से जुड़े और लाभ का भागीदार बनें। डाकघर में कोई भी हो काम हो बेहिचक आप मेरे कार्यालय में आ सकते हैं।









