तेज हवा के साथ हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तेज हवा के साथ हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित 

बारिश के बीच हो रही है मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन की तैयारी 

देवघर। शनिवार को तेज हवा के साथ दिन भर हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर लगने वाले मेला भी प्रभावित हुआ। साथ ही मातारानी की प्रतिमा विसर्जन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं जिले के सारवां के मधुपुर सारवां मार्ग में टोटो व मैजिक वाहन के बीच हुई टक्कर में आधा दर्जन लोगों के के घायल होने की सूचना है। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है। घायलों को सारवां थाना पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सारवां सीएचसी व सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया है। वहीं लोहारडीह मोड़ पर लगने वाले मेला बारिश के कारण प्रभावित हुआ और मेला पहुंचे लोग बारिश में भींगते नजर आए। वह बचने के लिए पूजा पंडाल व दुर्गा मंदिर, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विधायक कोष से निर्मित रंगमंच व दुकानों के साथ आसपास के घरों में शरण लेने को मजबूर हो गए। वहीं पूजा समिति की बारिश के बीच ही मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने की तैयारी कर रहे हैं।

बारिश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सड़क जलमग्न हो गया है। सारवां नाली आधा अधुरा रहने व जाम रहने के कारण भंडारों गांव के पास सड़क में जमा पानी से तालाब का दृश्य उत्पन्न हो गया है।  लोगों के घरों व दुकानों से निकलने वाले बदबू दार पानी से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। जिससे लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें