
एशिया कप क्रिकेट सुपर फोर मुकाबला, भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया
अभिषेक शर्मा ने खेली 75 रनों की पारी, फाइनल में भारत का स्थान पक्का
दुबई। बुधवार की रात आठ बजे से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया एशिया कप क्रिकेट के सुपर फोर मुकाबला में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाने में सफल रहा। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश ने 20 ओवर में 127 रन ही बना सका।इस प्रकार भारत ने 20 ओवर में 3 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम किया। बंगलादेश की ओर से साफी ने 50 गेंद 69 रन बनाने में सफल रहे लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। बंगलादेश के कार्यवाहक कप्तान जाकिर अली 3 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। बंगलादेश की ओर से ओपनर साफी हसन ने 51 गेंद में 69 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद में अक्षर पटेल के हाथ कैच आउट हुए।

ओपनर तांजीद हसन ने 3 गेंद में 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हुए। परवेज हसन इमोन ने 19 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बंगालदेश का कोई खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 75 रन बनाकर भारत को मैच जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत की गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह व वरूण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। जबकि कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट प्राप्त किया। इसके अलावा अक्षर पटेल व तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। एशिया कप 20-20 क्रिकेट में भारत ने अपना स्थान फाइनल मैच में पक्का कर लिया।









